Solan: बारिश के दौरान कैमिकल युक्त पानी छोड़ने पर शैम्पू उद्योग का काटा बिजली कनैक्शन
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 11:10 PM (IST)
बीबीएन (ठाकुर): औद्योगिक शहर बद्दी में स्थित शैम्पू यूनिट डाबर इंडिया का बिजली कनैक्शन विभाग ने शुक्रवार को काट दिया है। यह गाज बिजली विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों के बाद उद्योग पर गिरी है। उद्योग के खिलाफ क्षेत्र के कुछ लोगों ने बारिश के दौरान कैमिकल युक्त पानी छोड़ने की शिकायत की थी। मामला बारिश के दौरान गैस प्लांट बद्दी के पास नालियों में अचानक से हरे रंग का पानी बहने का है, जिसकी तुरंत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने जांच की।
जांच में पाया गया कि डाबर इंडिया उद्योग के शैम्पू यूनिट ने यह पानी छोड़ा है, जिसके चलते अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिजली विभाग को कंपनी का विद्युत कनैक्शन काटने का आदेश जारी किया है। विद्युत बोर्ड बद्दी के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा ने कहा की प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से उन्हें डाबर इंडिया उद्योग के बिजली कनैक्शन को काटने के निर्देश मिले थे। इसके बाद बिजली बोर्ड के कर्मियों ने उद्योग का बिजली कनैक्शन काट दिया है। इस उद्योग के बिजली को अब अगले आदेशों तक का बहाल नहीं किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here