विद्युत बोर्ड के Chief Engineer का E-mail Account हैक

Monday, Dec 05, 2016 - 10:11 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर (विद्युत) सुनील ग्रोवर के ई-मेल अकाऊंट को साइबर शातिरों ने हैक कर लिया। इसके बाद शातिर आरोपियों ने ठगी का ऐसा जाल बुना कि कोई भी सुनकर हक्का-बक्का रह जाए। सूचना के अनुसार आरोपियों ने ई-मेल अकाऊंट को हैक करने के बाद सुनील ग्रोवर के नाम से उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को फर्जी ई-मेल भेजीं और तर्क दिया कि वह राज्य से बाहर हैं और उनका चचेरा भाई बीमार है तथा उसकी सर्जरी के लिए उन्हें एक लाख रुपए की आवश्यकता है। 

यहां तक कि बिजली बोर्ड के अधिकारी की मेल हैक करने के बाद उनकी आई.डी. से मेल भेजने वाले आरोपी अपना बैंक अकाऊंट नंबर भी उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज रहे हैं ताकि कोई उनके झांसे में आ जाए। ई-मेल अकाऊंट हैक होने का पता चलते ही चीफ इंजीनियर (विद्युत) सुनील ग्रोवर ने शहर के बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120 बी और आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक डी.डब्ल्यू. नेगी ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि उक्त मामले की जांच भी साइबर सैल को सौंपी जा सकती है।