बिजली बिल ने दिया उपभोक्ताओं को जबरदस्त झटका

Thursday, Jul 19, 2018 - 02:46 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू शहर के सैंकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों ने झटका दिया है। उपभोक्ताओं के हाथों में हजारों रुपए के भारी-भरकम बिल विद्युत बोर्ड द्वारा थमाए जा रहे हैं। एक साथ इतना ज्यादा बिल देखकर उपभोक्ताओं के सिर भी चकरा गए हैं, वहीं विद्युत बोर्ड की मानें तो इन दिनों ऑडिट चल रहे हैं, जिस कारण सभी तरह से पीछे का हिसाब-किताब कर बिल बनाए जा रहे हैं लेकिन एक साथ अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना शहर के लोगों को परेशान कर रहा है।

गौरतलब है कि लोग अपने बजट के अनुसार हर माह बिजली का प्रयोग करते हैं तथा उन्हें अंदाजा होता है कि उनका बिजली बिल इससे अधिक नहीं आएगा लेकिन जैसे ही उनके हाथ में दोगुने से ज्यादा बिल थमा दिया जाता है तो उनका हैरान होना स्वाभाविक है। शहर में कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका प्रति माह बिजली का बिल 350-400 रुपए से अधिक नहीं आता था, उन्हें इस माह 1,000 से 1,500 रुपए तक के बिल व कई लोगों को 5,000 से 7,000 रुपए तक के बिल भी मिल चुके हैं। लोगों ने इस प्रकार के कार्य के लिए विद्युत बोर्ड के प्रति रोष प्रकट किया है। 
 

kirti