यहां जमा करने से 2 दिन पहले दिया जा रहा बिजली बिल

Tuesday, Jun 19, 2018 - 01:48 PM (IST)

टाहलीवाल : टाहलीवाल व इसके आसपास के गांवों में कुछ उपभोक्ता विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। विद्युत बोर्ड द्वारा जो बिजली के बिल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं, उनके भुगतान की अंतिम तिथि 2 दिन के बाद कीडाल दी जाती है। बिलों पर बिल जारी करने की तिथि कुछ और होती है व उपभोक्ताओं के पास बिल किसी और दिन पहुंचता है। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी गांव ललड़ी में बिल काटने गए तो बिलों पर जारी करने की तिथि 16 जून अंकित की गई थी और बिल 18 जून को काटा गया और बिल के भुगतान की तिथि 20 जून अंतिम लिखी गई है। ऐसे में लोगों का कहना है कि उन्हें बिल का भुगतान करने के लिए केवल एक दिन का ही समय मिलता है जबकि नियमानुसार 16 जून को काटे गए बिल की अंतिम तिथि भी 26 जून होनी चाहिए।

स्टाफ की कमी के कारण समय पर बिल नहीं काटे जा रहे
लोगों का कहना है कि अभी कुछ महीने पहले जब विभाग से बात की गई तो उन्हें बताया गया कि बिल जारी होने और भुगतान की तिथि के बीच 10 दिन का समय होता है लेकिन स्टाफ की कमी के कारण समय पर बिल नहीं काटे जा रहे हैं। विद्युत बोर्ड द्वारा जो मीटर लगाए गए हैं, उनका भी हर महीने 30 रुपए किराया लिया जाता है। ऐसे में मीटर की कीमत कितनी है, जोकि सालों साल किराया देने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बिल काटने के भी 2 तरीके हैं। 0 से 60 यूनिट का रेट अलग और इससे ऊपर का अलग। विद्युत बोर्ड 2 महीने का बिल काटता है ताकि ज्यादा यूनिट की खपत होने पर ज्यादा बिल दिया जा सके और विभाग को ज्यादा आर्थिक लाभ हो।

kirti