हिमाचल में बिजली और सीमेंट के रेट ज्यादा: बाली

Wednesday, Jun 20, 2018 - 09:43 AM (IST)

कांगड़ा: सीमेंट व बिजली दोनों प्रदेश के अंदर बन रही है ओर दोनों के रेट कई प्रदेशों से ज्यादा है जो किसी प्रकार से जायज नहीं हैं। प्रदेश सरकार पर उक्त आरोप  पूर्व मंत्री जी.एस. बाली ने बाली निवास, कांगड़ा में आयोजित जुलाई माह को नगरोटा बगवां में होने वाले बाल मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक के दौरान लगाए। नगरोटा बगवां में 26 व 27 जुलाई को होने वाले बाल मेले की तैयारियों को लेकर बाली निवास पर आयोजित एक बैठक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाल कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह व बाली पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और आने वाले बाल मेले की रूपरेखा की तैयारियों के बारे में बताया। 


उन्होंने कहा कि यह मेला किसी प्राकर से कोई राजनैतिक नहीं होता है और इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मैडीकल कैंप, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है व कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाता है। पूर्व मंत्री जी. एस. बाली ने बताया कि उन्होंने एक दशक के कार्यकाल में 7 हजार बेरोजगारों को नौकरियां दिलवाईं और बेराजेगारों को बेरोजगारी भत्ता दिलवाने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए। मौजूदा भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नई सरकार ने आते ही सबसे पहले बेरोजगारी भत्ते को बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सितम्बर माह से वह चम्बा से किन्नौर तक इन विषयों को लेेकर आम जनता में जाएंगे और जनता विरोधी नीतियों से अवगत करवाएंगे। इस मौके पर मान ङ्क्षसह, अजय वर्मा, रोशन लाल खन्ना, आर.एस. बाली, अमित खन्ना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
 

Ekta