27 घंटे के बाद भी बहाल नहीं हो पाई विद्युत आपुर्ति

Thursday, Jun 13, 2019 - 03:10 PM (IST)

भराड़ी : घुमारवीं उपमंडल की पंचायत पपलाह के गांव मुंडखर, पन्याला, ढलोह, जुनाला, पपलाह, मोहड़ा, खुंगन व पलासरा के रहने वाले लोग बिजली के अघोषित कटों से खासे परेशान हैं। गांव के लोगों ने कई बार इस समस्या के बारे में विभाग के आला अधिकारियों को भी अवगत करवाया, मगर समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया, जिससे लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष है। स्थानीय लोगों में शामिल भूप सिंह पटियाल, हरि सिंह पटियाल, शुभम कुमार, मेहर सिंह, दलेल सिंह, नरेंद्र कुमार, तरसेम सिंह, केहर सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, जगत पाल सिंह, मनु शर्मा रंजु व कंचन आदि बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब बिजली की आपूॢत बाधित हो गई थी, जोकि बुधवार सुबह एक बजे तक भी बहाल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि रात भर बिजली गुल रहने से न केवल लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ा, बल्कि मच्छरों से भी परेशान होना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि जब इस बारे विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की गई तो वे यह आश्वासन देते रहे कि बिजली आ जाएगी, लेकिन 27 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद बिजली आपुर्ति बहाल नहीं हो पाई थी, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग हमेशा वही रटारटाया राग अलापने में मशगूल होता है कि तकनीकी खराबी आ जाने से बिजली बंद हो जाती है।

kirti