यहां तारों के गुच्छे दे रहे हादसे को न्यौता

Monday, Jun 17, 2019 - 10:30 AM (IST)

चम्बा: मुख्य बाजार में मौजूद खंभों पर बेतरतीबी से लटके बिजली के तारों के गुच्छे किसी अप्रिय घटना को न्यौता दे रहे हैं। लोगों विजय कुमार, केवल सिंह, नंद किशोर, दवेश कुमार, पवन कुमार, राकेश, मनोज, गौरव, जसवीर सिंह, उत्तम, प्रदीप, परमजीत, सुनील कुमार, अमी चंद व तिलक राज ने बताया कि बेतरतीब ढंग व खुली लटकी इन बिजली की तारों से जरा सी हवा चलने पर तारों के स्पार्किंग होने के कारण इनमें आग की चिंगारियां निकलने लगती हैं जिस वजह से लोगों के मन में आग लगने का भय सताता रहता है, वहीं अगर गलती से कोई व्यक्ति इन तारों को छू ले तो वह करंट की चपेट में आ सकता है। यही नहीं इन पर लगे किट कैट भी खुले पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि अगर इनकी हालत को शीघ्र सुधारा नहीं गया तो कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि शीघ्र लटके इन तारों के गुच्छों को ठीक करने के साथ-साथ खुले पड़े किटकैटों को भी ठीक करवाया जाए।

kirti