इलैक्ट्रिक वाहनों के रूट बदलने की तैयारी में सरकार

Monday, Jan 29, 2018 - 09:47 AM (IST)

शिमला: सरकार अब पूर्व सरकार के समय प्रदेश में इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए तय किए गए रूटों में व्यापक बदलाव करने की तैयारी कर रही है। अभी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम में करीब 2 महीने पहले हुई इलैक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है, ऐसे में दर्जनों वाहन निगम की वर्कशॉप में धूल फांक रहे हैं। इनको चलाने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पूर्व सरकार के समय ही रूट तय किए गए थे और इनकी डिलीवरी भी हो गई थी। 


प्रदेश भर में निगम द्वारा 50 छोटी और 25 बड़ी बसें चलाई जाएंगी। इनमें से 2 बसों को मनाली से रोहतांग के लिए शुरू किया गया है। इसके साथ ही एक बस मनीकर्ण से मनाली के लिए चलाई जा रही है लेकिन इसके अलावा अभी तक बाकी इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार द्वारा हरी झंडी प्रदान नहीं की गई है। अब प्रदेश में नए रूट तय होने के बाद इन वाहनों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।