खेतों में आया करंट, भैंस ने ऐसे बचाई मालकिन की जान

Wednesday, Jun 14, 2017 - 02:03 AM (IST)

पालमपुर: श्री चामुंडा मंदिर के साथ लगते गांव डाढ के टिम्बर में मंगलवार को तूफान के कारण बिजली के खंभे के टूट जाने के कारण तारें गिरने से जमीन में करंट आने के चलते एक भैंस की मौत हो गई जबकि भैंस की मालकिन बाल-बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदंबा देवी पत्नी गोविंद कुमार निवासी डाढ झिकला खेतों में भैंस को चरा रही थी। इस दौरान आए तूफान से बिजली के खंभे का एंगल टूटने के कारण तारें जमीन पर आ गिरीं, जिससे जमीन में करंट आ गया। इस दौरान जब भैंस स्टे वायर के साथ खारिस करने लगी तो उसके साथ ही चिपक गई। 

भैंस की लात पडऩे से दूर जा गिरी मालकिन
यह देखते ही उसकी मालकिन भैंस की ओर भागी, जिससे वह भी उसके साथ चिपक गई परंतु भैंस की लात पडऩे से जगदंबा देवी दूर खेतों में जा गिरी, जिससे उसकी जान बच गई लेकिन भैंस की जान चली गई। स्थानीय उपप्रधान ओंकार चंद ने बताया कि जगदंबा देवी पत्नी गोबिंद कुमार एक गरीब परिवार से संबंध रखती है तथा सरकार व प्रशासन से आग्रह कि उक्त परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।