पहले नहीं देखी होंगी बिजली के खंभे से फूटती भयानक चिंगारियां (Watch Video)
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 03:15 PM (IST)
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में बिजली के खंभे से भयानक चिंगारियां निकलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस भयानक चिंगारियों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बिलासपुर के कस्बा भराड़ी का है। बता दें कि यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। विद्युत विभाग कार्यालय के बिल्कुल साथ लगते बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही आग लगी तो सारा बाज़ार इकट्ठा हो गया। गनीमत यह रही कि बाजार में दुकानों को कुछ नहीं हुआ।