इलैक्ट्रिक बसों की खरीद का मामला: अब 15 अक्तूबर तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया

Thursday, Sep 27, 2018 - 10:34 AM (IST)

शिमला (जय): राजधानी शिमला सहित धर्मशाला में प्रदूषण मुक्त इलैक्ट्रिक वाहनों में सफर के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना होगा। इन बसों की खरीद की प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्र ने थोड़ा समय और बढ़ा दिया है। पहले जहां 30 सितम्बर तक इलैक्ट्रिक बसों की खरीद की प्रक्रिया पूरी करनी थी वहीं अब इन बसों की खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिन का और समय दिया गया है। अब यह तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 15 अक्तूबर तक की गई है। इसके साथ ही बसों की प्री-बिड के लिए अब तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब 3 अक्तूबर तक प्री-बिड होगी। 

इसमें जहां पहले 7 कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई थी वहीं अब और कंपनियां भी इसमें भाग ले सकती हैं। निगम प्रबंधन द्वारा हालांकि बसों की खरीद प्रक्रिया को 30 सितम्बर तक पूरा करना था, लेकिन तय समय पर यह प्रक्रिया पूरी न होने के चलते इसके लिए केंद्र से फिर 15 दिन की मोहलत मांगी थी, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब फिर से प्री -बिड होगी, ऐसे में और कंपनियां इसमें भाग लेकर अपना इंट्रस्ट दिखा सकती हैं।

Ekta