चुनावी मौसम में शराब की बिक्री बढ़ी, आबकारी विभाग के रिकॉर्ड में हुआ खुलासा

Sunday, Oct 22, 2017 - 03:50 PM (IST)

सोलन (पाल): चुनावी मौसम में प्रदेश में शराब की बिक्री बढ़ गई है। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा ठेकों में प्रतिदिन शराब की खरीद व बिक्री के रखे जा रहे रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है। अंग्रेजी, देसी व बीयर की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। विभाग द्वारा चुनाव विभाग की वैबसाइट पर अपलोड की जानकारी के मुताबिक 19 अक्तूबर को प्रदेश में 1,38,831 लीटर देसी शराब की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष 19 अक्तूबर, 2016 को 1,13,180 लीटर देसी शराब की बिक्री हुई थी। इसी तरह पिछले वर्ष की तुलना में अंग्रेजी शराब की बिक्री में भी वृद्धि हुई है। 19 अक्तूबर, 2017 को प्रदेश के ठेकों में 78040.455 लीटर शराब की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह बिक्री 58,133.65 लाख लीटर थी। बीयर की बिक्री भी अचानक बढ़ गई है।  


प्रदेश भर में शराब की बिक्री में लगातार बढ़ौतरी
19 अक्तूबर, 2017 को प्रदेश में  45,788.023 लीटर बीयर की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष इसी दिन 39,319.027 लीटर बीयर की बिक्री हुई। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से विभाग द्वारा प्रदेश में ठेकों के प्रतिदिन के स्टॉक से लेकर बिक्री व खरीद का रिकॉर्ड मैंनटेन किया जा रहा है और चुनाव आयोग को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में शराब की बिक्री में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इसे जहां चुनावी मौसम से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं त्यौहारी सीजन भी इसकी बढ़ौतरी का एक कारण हो सकता है। प्रदेश में 12 से 19 अक्तूबर के बीच में पिछले वर्ष की तुलना में शराब की बिक्री व खरीद में काफी वृद्धि हुई है। अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त के.के. शर्मा द्वारा चुनाव आयोग को प्रतिदिन यह रिपोर्ट भेजी जा रही है।