चुनावी हलचल के चलते माकपा ने खोले पत्ते, 13 सीटों पर फाइनल किए इन उम्मीदवारों के नाम

Saturday, Oct 07, 2017 - 05:05 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते मुख्य दलों कांग्रेस और बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित न किए हों लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने 13 उम्मीदवार घोषित कर बाजी मार ली है। सूत्रों के अनुसार माकपा के राज्य सचिवालय ने इन नामों को स्पष्ट किया है और इन उम्मीदवारों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है। इनकी आधिकारिक घोषणा 9 अक्टूबर को होगी।  


यह उम्मीदवार किए घोषित
राजधानी शिमला की शिमला शहरी सीट से पूर्व मेयर संजय चौहान माकपा के उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा रामपुर बुशहर से विवेक कश्यप, रामपुर बुशहर से विवेक कश्यप, ठियोग से राकेश सिंघा, धर्मपुर से भूपेंद्र सिंह, सरकाघाट से मनीष, कसुम्पटी से कुलदीप तंवर, आनी से जिला परिषद सदस्य लोकिंद्र सिंह, जोगिंद्रनगर से कुशाल भारद्वाज, लाहौल-स्पीति से सुनील जस्पा, सोलन शहर से अजय भट्टी, हमीरपुर से अनिल मनकोटिया, सुजानपुर से जोगिंद्र और नाहन विधानसभा क्षेत्र से विश्वनाथ को पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी। उधर, इन प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।