चुनाव अधिकारियों ने मतगणना को लेकर किया पूर्वाभ्यास

Tuesday, Dec 05, 2017 - 10:33 AM (IST)

धर्मशाला: प्रदेश में आगामी 18 दिसंबर को मतगणना को लेकर धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सोमवार को डी.सी. कार्यालय के सभागार में मॉक प्रशिक्षण तथा मतगणना प्रक्रिया को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूर्वाभ्यास में 50 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें पर्यवेक्षक, आर.ओ. तथा सहायक स्टाफ, सहायक माइक्रो पर्यवेक्षक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, ई.वी.एम. का वितरण करने वाले अधिकारी, परिणाम समन्वय अनुभाग व सीलिंग अनुभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. कांगड़ा सी.पी. वर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्वाभ्यास में मतगणना प्रक्रिया को लेकर अपने सभी प्रकार के संदेह दूर करने की अपील की ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े।


मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करें
उन्होंने कहा कि मतगणना ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करें और मतगणना को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग दें। इस दौरान सभी अधिकारियों को ई.वी.एम. के साथ-साथ प्रदेश में पहली बार चुनाव में इस्तेमाल की गई वी.वी.पैट मशीन इत्यादि की कार्यप्रणाली एवं मतगणना से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास करवाया गया।