कुल्लू में पंचायत चुनावों के लिए सभी एआरओ को वितरित की चुनाव सामग्री : जयबंती ठाकुर

Tuesday, Dec 29, 2020 - 04:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : कुल्लू जिला में पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पंचायत चुनावों में तैनात एआरओ को 2 दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। जिसके बाद सभी एआरओ को चुनाव संबधी सामग्री बितरित की गई जिसके बाद सभी एआरओ को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के नोमिनेशन की प्रक्रिया पूरा करना है। पंचायत चुनावों के लिए कुल्लू ब्लॉक में 15 सेंक्टर ऑफिसर व 3 रिजर्व सेक्टर ऑफिसरों तैनात किए है। 

बीडीओ कुल्लू जयबंती ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिला में पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए कुल्लू जिला में सभी एआरओ 2 दिवसीय ट्रेनिंग दी गई है। जिसके बाद पंचायत चुनावों में नोमिनेशन के लिए चुनाव सामग्री वितरित कर स्टेशनों पर भेजा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के लिए 31 दिंसबर 1, 2 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 4 जनवरी को नामाकंन की छंटाई होगी और 6 जनवरी को नामाकंन पत्र वापिस लिया जाएंगे।उन्होंने कहा कि पहले चरण में 26 पंचायतें ,दूसरे चरण में 26 पंचायतें और तीसरे चरण में 24 पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। सभी एआरओ को चुनाव संबधी सभी तरह के दस्तावेज सामग्री बैग वितरित की गई है। कुल्ल् ब्लॉक में 15 सेंक्टरों ऑफिसर और 3 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए है। जिससे पंचायत चुनावों के लिए 6 जनवरी के बाद पोलिंग पार्टियों की 3 रिर्हसल करवाई जाएगी जिसके बाद पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियों को तैनात किया जाएगा।
 

prashant sharma