चुनावों में अवैध नकदी की आवाजाही रोकने को आयकर विभाग ने कसी कमर

Tuesday, Oct 24, 2017 - 09:04 AM (IST)

शिमला: विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध नकदी की आवाजाही पर रोकथाम व निगरानी रखने के लिए आयकर विभाग ने कमर कस ली है। इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आयकर विभाग ने शिमला में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है। इसके अलावा विभाग ने टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। यदि किसी क्षेत्र में अवैध नकदी की आवाजाही होती है तो इसकी जानकारी या शिकायत टोल फ्री नंबर 180-180-8089 पर दी जा सकती है जबकि अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए टैलीफोन नंबर 0177-2621567, फैक्स नंबर 0177-2621567 तथा ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। 


विभाग ने विधानसभा चुनावों के लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की
इसके अलावा विभाग ने विधानसभा चुनावों के लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की है। आयकर विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के निर्वाचन के लिए अतिरिक्त आयकर आयुक्त (अन्वेषण), चंडीगढ़ मनीष सरीन को विभाग की तरफ से राज्य का नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए धन का दुरुपयोग किए जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति न बने और चुनावों के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा नकदी के इस्तेमाल पर निगरानी रखने के लिए आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है।