चुनावों के चलते इंदौरा के सीमांत बॉर्डर सील, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

Monday, Oct 30, 2017 - 12:08 PM (IST)

इंदौरा: विधानसभा चुनावों के चलते सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। चुनावों में किसी भी अवैध गतिविधि से निपटने हेतु पंजाब सीमा से सटे कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अद्र्धसैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) की एक कंपनी और पुलिस दल सहित लगभग 150 जवानों को फिलहाल सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त यहां वीडियो सर्विलांस टीमें भी सक्रिय हैं। अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सुभाष राणा ने बताया कि एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक नाके पर आई.टी.बी.पी. के 8 और एक-एक पुलिस जवान तैनात किया गया है, जो किसी भी तरह की संभावित व असंभाविक गतिविधि से निपटने के लिए दिन-रात डटे हुए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा विशेष गश्त के लिए अलग-अलग टुकड़ियों का गठन भी किया गया है, जो क्षेत्र में गश्त कर रही हैं।


एस.पी. ने किया औचक निरीक्षण
एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा ने रविवार शाम पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एस.पी. ने पंजाब सीमा से सटे नाकों की व्यवस्था को जांचा तथा उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एस.पी. ने कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।