मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग गंभीर, स्कूली छात्रों ने ऐसे किया जागरूक (Video)

Wednesday, Apr 24, 2019 - 02:36 PM (IST)

नाहन (सतीश): लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग गंभीर है। सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों पर आयोजित इस मतदाता जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। स्कूली बच्चों ने करीब 2 किलोमीटर लंबी रैली निकालकर और लोगों को मतदान का महत्व बताया।

नायब तहसीलदार हरिपुरधार दिनेश शर्मा ने बताया कि जागरूकता का मुख्य मकसद मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाना है ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि हरिपुरधार उप तहसील में चुनावो के मद्देनजर मतदान जागरूकता को लेकर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नए मतदाताओं को भी मतदान के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वोट बनाने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया गया।

Ekta