अधिकारियों के उपहारों पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा, जानिए कैसे

Thursday, Oct 19, 2017 - 01:16 AM (IST)

मानपुरा: चुनावी सीजन में आई दीवाली अधिकारियों के लिए अच्छी नहीं बीत रही है। झाड़माजरी स्थित सभी कार्यालयों के बाहर खड़ी चुनाव आयोग की गाडिय़ों से अधिकारी घबराए हुए हैं व बिना उपहार लिए ही उद्योगपतियों को वापस मोड़ रहे हैं। बावजूद इसके यहां ऐसी दर्जनों गाडिय़ां उपहारों से भरी आ रही हैं जिनकी वीडियोग्राफी भी हो रही है। सूत्रों से पता चला है कि यह सिलसिला केवल झाड़माजरी स्थित कार्यालयों के बाहर ही नहीं बल्कि बी.बी.एन. के लगभग सभी कार्यालयों के बाहर चला हुआ है जहां चुनाव आयोग के लोग डटे हुए हैं।

यहां तैनात होने वाला हर अधिकारी समझता है अपना सौभाग्य 
विदित रहे कि प्रदेश के  सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में दीपावली के अवसर पर तैनात होना हर अधिकारी अपना सौभाग्य समझता है व दीपावली के उपलक्ष्य पर यहां अधिकारियों को हजारों की तादाद में उद्योगपतियों से उपहार मिलते हैं परन्तु इस बार चुनावों के बीच दीवाली आने के चलते अधिकारी उपहार लेने से घबरा रहे हैं।