13 बने सब इंस्पैक्टर, चयन आयोग ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

Sunday, Apr 07, 2019 - 02:41 PM (IST)

हमीरपुर : वर्ष 2017 में निकाले सब इंस्पैक्टर-584 के 13 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले सब इंस्पैक्टर के 13 पदों के लिए सितम्बर माह में छंटनी परीक्षा ली गई थी। 36 अभ्यॢथयों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था जिनमें से 13 ने सभी योग्यताओं को पूरा करते हुए सब इंस्पैक्टर के पदों को अपने नाम किया है। इस परीक्षा परणिाम में यादेश कुमार अनुक्रमांक 584001954 ने 60.75 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे हैं।

वहीं मुकुल शर्मा (584003196) 56.51 अंक पाकर दूसरा तथा पूनम (584013533) 53.24 अंक पाकर तीसरा स्थान झटका। वहीं हिमांशु (584004784)52.25, नवनीत सैणी (584017895) 52.75, शिव कुमार (584012796) 51.28, अजय सिंह (584013749) 50.39, अमित शर्मा (584016087) 49.74, राहुल (584014417) 48.21, अखिलेश सिंह (584006126) 45.22, रजत राणा (584003127) 42.13, गगन सिंह (584008784) 42.77, गुरबख्श (584005514) 38.91 फीसदी अंक पाकर सब इंस्पैक्टर के पद अपने नाम किए।
 

kirti