चुनावी दंगल में कूदे ग्रेट खली, मतदाताओं को किया जागरूक

Wednesday, Sep 27, 2017 - 03:05 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ताकि युवा खली से प्रेरित होकर वोट बनाने व मतदान के लिए आगे आए। खली ने नाहन में विभिन्न स्कूलों में जाकर 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं से अपना वोट बनाने की अपील की है। जिला प्रशासन के आग्रह पर नाहन पहुंचे खली ने युवाओं को जागरूक किया। खली को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए। खली ने कहा कि चुनावों में सही उम्मीदवार को चुने ताकि हम बेहतर सरकार का चुनाव कर सके।


18 साल उम्र पूरी कर चुके युवाओं से वोट बनाने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सी बड़ालिया ने कहा कि नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से ग्रेट खली को न्योता दिया गया था, जिसके तहत उनके द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खली ने कहा कि अगर 18 साल की आयु पूरी कर चूका कोई भी युवा अपना वोट नहीं बनवा पाया है तो उसे 30 सितम्बर से पहले बनाया जा सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की प्रतिशतता बढाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है जिसके तहत जहां कई सेलिब्रिटीज के जरिए लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीँ अपने स्तर पर भी कई अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे है देखना होगा की निर्वाचन आयोग के प्रयास कितने कामयाब हो पाते है।  ​