रामलाल ठाकुर ने ऊना में किया चुनाव प्रचार, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर BJP को सुनाई खरी-खरी

Tuesday, May 14, 2019 - 06:41 PM (IST)

ऊना (अमित): कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव में चुनाव प्रचार को गति दे दी है। इसी कड़ी के तहत उन्होंने ऊना जिला के कुटलैहड़ और ऊना सदर विधानसभा हलकों में चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी से राष्ट्रवाद न सीखने की बात कहते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा देश के लिए बलिदान दिए जाने की बात दोहराई और कांग्रेस में अधिक राष्ट्रवाद होने का दावा किया। उन्होंने विरोधी पर प्रहार करते हुए बीजेपी हित को राष्ट्रवाद और विरोध को राष्ट्रद्रोह ही बीजेपी की नीति बताया।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह के बयान को सही बता गए रामलाल

1984 के सिख दंगों में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के कांग्रेस के 5 लोगों के शामिल होने के बयान के बाद हिमाचल की सियासत में भी 1984 का सिख दंगा एक अहम मुद्दा बनता नजर आ रहा है। दरअसल हमीरपुर सीट के तहत ऊना और बिलासपुर जिला ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सिख या पंजाबी अच्छी संख्या में रहते हैं, जिसकी वजह से यह मुद्दा यहां की नजर से अहम भूमिका निभा सकता है लेकिन कांग्रेस की परेशानी उस वक्त और बढ़ गई जब यहां से रामलाल ठाकुर ने भी कैप्टन अमरेंद्र के इस बयान को सही बता दिया। हालांकि उन्होंने ऊना सदर में चुनावी प्रचार के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इस मामले में इससे अधिक कुछ कहकर विवाद में न पडऩे की बात भी कही।

Vijay