मदद के बहाने बदला बुजुर्ग का ATM Card, खाते से उड़ाए 1.80 लाख

Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:27 PM (IST)

ऊना: ए.टी.एम. ठगों ने एक और व्यक्ति को अपने शातिर दिमाग से ठगी का शिकार बनाया है। इस बार ठगी का शिकार एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग बना है, जिसके खाते में से एक ही दिन में 1.80 लाख रुपए उड़ा लिए गए हैं। एक उद्योग में पूरी उम्र काम करते हुए उसने उक्त जमापूंजी जोड़ी थी, जिसके अचानक लुट जाने से बुजुर्ग हताश हो गया है। बुजुर्ग ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दे दी है।


युवकों ने मदद के बहाने बदला ए.टी.एम. कार्ड
पुलिस के पास शिकायत देते हुए रामपुर निवासी स्वर्ण सिंह ने कहा कि उसका बैंक खाता मैहतपुर स्थित एक बैंक में है। वह मंगलवार को रुपए निकलवाने के लिए बैंक के ए.टी.एम. में गया, जहां रुपए नहीं निकले। इस दौरान वहां खड़े युवकों ने मदद के बहाने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया।


खाते में बचे मात्र 250 रुपए
बुधवार को जब वह दोबारा रुपए निकलवाने गया तो उसेे पता चला कि उसके खाते में मात्र 250 रुपए ही बचे हैं। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Vijay