हिमाचली मूल के वृद्धजन ही उठा पाएंगे सरकार की इस योजना का लाभ, पढ़ें खबर

Sunday, Oct 28, 2018 - 09:25 PM (IST)

शिमला: ‘देवभूमि दर्शन’ योजना का लाभ केवल हिमाचली मूल के वृद्धजन ही उठा पाएंगे। इस योजना के तहत इच्छुक हिमाचल के वृद्धजनों का धार्मिक यात्रा करने का सपना साकार हो सकेगा। योजना को लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। यात्रा की अवधि लगभग एक सप्ताह की होगी। इसके अलावा यात्रा का लाभ उठाने के लिए वृद्धजन की आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस यात्रा की सुविधा 3 वर्ष में एक बार ही उपलब्ध होगी।

जिला भाषा अधिकारी को सौंपा जिम्मा
जिला भाषा अधिकारी को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और नियमों के अनुसार इस योजना को समय पर अमल में लाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा देवभूमि दर्शन योजना के सुचारू व उचित कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसके तहत जिलाधीश समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस अधीक्षक अथवा उनके प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि तथा जिला कल्याण अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। जिला भाषा अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। इस योजना को सभी जिला मुख्यालयों में लागू किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पात्र वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

सहायक के तौर पर एक सदस्य को यात्रा की अनुमति
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रसिद्ध स्थलों व मंदिरों का भ्रमण करवाने के लिए ‘देवभूमि दर्शन’ योजना शुरू की गई है। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को भ्रमण की यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान करने का प्रावधान किया गया है जबकि इससे कम आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा पैकेज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के साथ सहायक के तौर पर एक सदस्य को यात्रा की अनुमति होगी, जिसको किराए में 80 प्रतिशत की छूट होगी।

यह है योजना का उद्देश्य
देवभूमि दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के इस संवेदनशील वर्ग को सामाजिक उपेक्षा तथा अकेलेपन से बचाने की दृष्टि से धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए सुगम व बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना है। वित्तीय बाधाओं तथा सुविधाओं के अभाव के कारण कई बार वरिष्ठ व्यक्ति ऐसी यात्रा करने में असमर्थ रहते हैं।

प्रदेश में लगभग 7 लाख वृद्धजन
प्रदेश में लगभग 7 लाख वृद्धजन हैं और प्रदेश सरकार ने इन वृद्धजनों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की है। देवभूमि दर्शन योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शारीरिक व मानसिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज कमेटी के समक्ष पेश करने होंगे।

Vijay