बंदरों के हमले से छत से गिरा बुजुर्ग, मिली दर्दनाक मौत

Sunday, Dec 23, 2018 - 09:06 PM (IST)

भोटा: अग्घार पंचायत में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग बिधि चंद (85) की मौत हो गई। बिधि चंद सुबह 10 बजे के करीब स्लेटपोश के मकान पर चढ़े हुए थे और स्लेटों को ठीक कर रहे थे, इस दौरान अचानक बंदरों ने हमला बोल दिया और बुजुर्ग बंदरों से डरकर छत से नीचे गिर गया। इस हादसे को देखकर अफरा-तफरी मच गई। परिजन बुजुर्ग को गंभीर हालत में भोटा पी.एच.सी. अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बिधि चंद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी के तौर पर अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। बिधि चंद की मौत से अग्घार पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बिधि चंद अपने पीछे अपनी पत्नी तारो देवी व 3 बेटों को छोड़ गए।

बंदरों के आतंक से परेशान हैं अग्घार के लोग

बता दें कि बंदरों के आतंक से अग्घार के लोगों को ढेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी बंदर का झुंड कई लोगों पर हमला कर चुका है और इस हमले में कई लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। वहीं स्थानीय लोगों पवन, राजेश, अशोक, विपिन, प्रेम दास व अजीत आदि ने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि बंदरों के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। वहीं इस मामले में अग्घार पंचायत की प्रधान सोनू रानी का कहना है कि उक्त  परिवार काफी निर्धन है और वह इस परिवार को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगी।

Vijay