होशियारपुर से झंडा उठाकर पैदल चिंतपूर्णी पहुंचा बुजुर्ग श्रद्धालु

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 08:33 PM (IST)

चिंतपूणी (ब्यूरो): हिमाचल-पंजाब में बस सेवा न होने के बावजूद पंजाब का एक 70 वर्षीय श्रद्धालु झंडा उठाकर 50 किलोमीटर पैदल चलकर माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचा। उसने मंदिर की सीढिय़ों में नतमस्तक होकर माता का आशीर्वाद लिया। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु पंजाब के अबोहर का रहने वाला है जोकि होशियारपुर तक बस से पहुंचा था और आगे यात्रा के लिए कोई साधन न मिलने के दौरान वह पैदल ही माता के दर्शनों को चल दिया।

श्रद्धालु केवल कृष्ण ने बताया कि ये वह मां है जो अंधे को आंख और बेजुबानों को जवां देती है। उन्होंने पंजाबी कहावत कहते हुए महामारी पर कहा कि जे ओ दिन नहीं रहे ता ऐ दिन भी नहीं रैने। उन्होंने कहा कि वे माता के दर अरदास कर जा रहे हैं कि वे शीघ्र अपने दर्शनों का सौभाग्य हमें देकर निहाल करे। बुजुर्ग मन्दिर की सीढिय़ों में झंडा चढ़ाकर अपने गंतव्य को वापस लौट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News