ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, बाप-बेटा घायल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 09:01 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): थाना ज्वाली के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसके बेटे व पोते को उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लाया गया है। पुलिस के अनुसार गोधा राम (82) पुत्र टेकु राम निवासी नढोली तहसील ज्वाली अपने बेटे मलकीत सिंह (35) व पोते प्रयांश (3) को लेकर दवाई लाने बाइक पर दुराना गए थे। वापस आती बार खखरोड पुल के नजदीक दुराना में 32 मील से रानीताल की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार गोधा राम पुल के नीचे पानी में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं मलकीत सिंह व प्रयांश सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टांडा अस्पताल ले जाया गया है। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News