परीक्षा शुरु होने के 12 दिन पहले डेटशीट जारी करने का रहेगा प्रयास

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:47 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा शुरु होने से 10 या 12 दिन पहले परीक्षार्थियों को डेटशीट की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बोर्ड परीक्षाएं शुरु कब से शुरु होंगी। एक मई को प्रदेश सरकार द्वारा कोविड पर समीक्षा बैठक की जाएगी। उसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह परीक्षाओं का शैडयुल बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित कर दिया है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरु हुई थी।

दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों ने एक ही पेपर दिया था कि सरकार ने परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित कर दिया। अब बोर्ड परीक्षार्थी नई डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी दुविधा में हैं कि नई डेटशीट में पहले किस विषय का पेपर होगा और बाद में किस विषय का, ताकि वे उसके अनुसार अपनी तैयारी पक्की कर सकें। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी जारी रखें। एक मई को होने वाली कोविड समीक्षा बैठक के बाद ही तय हो पाएगा कि परीक्षाएं होनी हैं तो किस तरह से आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि दसवीं व बारहवीं की नई डेटशीट परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने के 10 या 12 दिन पहले जारी करने कोशिश रहेगी ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए समय मिल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News