हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने बिलासपुर में फूंका बंगलादेश सरकार का पुतला

Thursday, Oct 21, 2021 - 06:01 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में वीरवार को बिलासपुर मुख्यालय में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बंगलादेश सरकार का पुतला जलाया गया व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर की सकरात्मक कदम उठाने की मांग की गई। हिंदू संगठनों ने देशवासियों से भी अपील की है की हिंदू एकजुट हो जाएं अन्यथा हिंदू विरोधी ताकतें देश को खोखला कर सकती हैं। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक तुषार डोगरा ने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए गए अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार अपनी करवाई करे और हिंदुओ को न्याय दिलवाए। उन्होंने कहा कि देश में भी बांग्लादेश शरणार्थियों को उनके देश में वापस भेजा जाए।

वहीं बिलासपुर संघ चालक डोगरा ने कहा कि हिंदू समाज को जागने की आवश्यकता है अन्यथा जो हाल आज बांग्लादेश में हिंदुओं का हो रहा है वो आने वाले समय में भारत में भी होने वाला है, जिसके लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने बताया की बंगलादेश में हिंदुओं की जनसंख्या 50 प्रतिशत थी जोकि आज घटकर मात्र 7 प्रतिशत रह गई है। अगर हिंदू नहीं जागे तो देश की एकता भी खतरे में है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay