हिमाचल में राम रहीम के मामले का असर, शक्तिपीठों में कम हुई श्रद्धालु की संख्या

Friday, Aug 25, 2017 - 02:05 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम के आने वाले फैसले का असर हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठों पर भी देखने को मिला है। यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों से काफी कम रही क्योंकि हिमाचल के इन विश्व विख्यात शक्तिपीठों पर जायदातर श्रद्धालु हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इन राज्यों में हाई अलर्ट के चलते श्रद्धालु एवं पर्यटकों की संख्या काफी कम रह गई है।

एक-दो दिनों तक और कम हो सकती है संख्या
जहां माता श्री नयना देवी जी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। वीरवार को यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या काफी कम रही और बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा। हालांकि अगले एक-दो दिनों तक श्रद्धालुओं की संख्या और भी कम हो सकती है। वहीं पंजाब से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें आने में कोई भी परेशानी नहीं हुई लेकिन जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। स्थानीय पुजारी नीलम शर्मा का कहना है कि अगले 2 दिनों तक हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की आमाद कम रहेगी।