शिक्षा विभाग ने 11 प्रिंसिपल कर दिए डिमोट, पूर्व सैनिक पत्नी संघ ने सरकार से की ये मांग (Video)

Thursday, Jul 19, 2018 - 03:33 PM (IST)

ऊना (अमित): प्रदेश के विभिन्न विभागों में तैनात भूतपूर्व सैनिकों की पत्नियों ने 11 पूर्व सैनिकों की डिमोशन को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर भूतपूर्व सैनिकों की पत्नियों ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठे होकर डीसी ऊना के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पूर्व सैनिकों की पत्नियों ने कहा कि सैनिक परिवार अपने स्वाभिमान की लड़ाई के लिए तैयार हैं और अगर उनकी मांगो को ना माना गया तो वो स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेशभर में रोष प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। 


पूर्व सैनिकों की पत्नियों और पूर्व सैनिकों का कहना है कि हर दिन पुन: रोजगार प्राप्त सैनिकों के खिलाफ सैनिक विरोधी लोग व अधिकारी तंज कस सरकार पर दवाब व देश और सैनिकों के प्रति घिनौनी सोच को दिखा रहे हैं। जो कि पूर्व सैनिक का अपमान है। उन्होंने कहा कि बेशक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में नहीं आया है लेकिन शिक्षा विभाग ने गुपचुक तरीकें से पत्र निकाल 11 पूर्व सैनिक प्रधानाचार्यों को डिमोशन दे दी। जो कि पूर्व सैनिकों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने सरकार से इन आदेशों पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई है। 

Ekta