कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से शिक्षण संस्थान 1 दिन के लिए बंद : आशुतोष गर्ग
punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 04:03 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में 2 दिनों से भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से 56 सड़कें बंद है और बिजली के 140 ट्रांसफॉर्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। ऐसे में मनाली लेह नेशनल हाईव 3 और औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 जलोड़ी दर्रे पर 5 फीट बर्फबारी के चलते यातायात बंद हो गया है। कुल्लू जिला में बारिश बर्फबारी के तापमान में भारी गिरावट हुई है ऐसे में लोग घरों के अंदर दुबके हुए है। प्रशासन की तरफ से ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों भारी बर्फबारी में एहतियात बरतनें का आग्रह किया है। ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से लोगों को यातायात के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है आरै प्रशासन की तरफ से भारी बर्फबारी के चलते 1 दिन के लिए स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष ने कहा कि पिछले 2 दिनो से बारिश बर्फबारी का दौर जारी है और जिसके चलते 56 सड़कें बंद है और बिजली के 140 ट्रांसफॉर्मर बंद है। कुल्लू जिला के सभी उपमंडल में भारी बर्फबारी, भूस्खलन, एवलांच को देखते हुए स्कूल, कॉलेज व कोचिंग शिक्षण संस्थानो को 1 दिन के लिए बंद रखा है। उन्होंने कहाकि मौसम विभाग ने कल से मौसम खुलने का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे कल से मौसम खुलने के बाद सड़कों बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

मैंने इसे खत्म कर दिया है, आओ और ले जाओ...'', 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर ससुराल में किया फोन

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

Janmashtami 2022: इस दिन जरूर घर लाएं ये चीज़, रूके हुए कार्य होंगे पूरे

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी