20 तक शैक्षणिक व शिक्षेतर कर्मियों का अवकाश नहीं होगा स्वीकृत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 12:38 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं शिक्षेतर कर्मिर्यों का दिनांक 16 से 20 सितंबर के दौरान (17 सितम्बर को स्थानीय अवकाश को छोड़कर) किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। 

इसके अलावा दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में चांसलर प्रो. (डा.) हरमोहिंद्र सिंह बेदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 469 अभ्यर्थियों ने ही तय समय सीमा में दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है। वर्ष 2015-17 बैच से 223, 2016-18 बैच से 226, पीएच.डी. के 18 व डिप्लोमा के 2 स्टूडैंट ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है। हालांकि सी.यू. की ओर से कहा गया है कि पंजीकृत अभ्यर्थी ही दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। जो अभ्यर्थी पंजीकृत नहीं हुए हैं उन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News