पुराने DC Office को संवारने निकली शिक्षा क्रांति की ब्रिगेड, ADM ने भी किया सहयोग (Video)

Saturday, Sep 01, 2018 - 03:47 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन का पुराना डी.सी. ऑफिस अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है। इस छ मंजिला भवन में अब लाइब्रेरी है, वृद्धों के बैठने के लिए अपना घर है और साथ ही यातायात पुलिस कार्यालय भी है लेकिन उसके बावजूद भी इस भवन के चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है। इस गंदगी को साफ करने का बीड़ा शिक्षा क्रान्ति ने उठाया और इस बारे में ए.डी.एम. सोलन विवेक चंदेल का सहयोग मांगा तो उन्होंने न केवल सहयोग दिया बल्कि उन्होंने खुद भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। हैरानी वाली बात यह है कि ए.डी.एम. सोलन विवेक चंदेल ने इस अभियान में फोटो के लिए नहीं बल्कि सक्रीय रूप से योगदान दिया, जिसे देखकर आमजन भी हैरान था। अगर इसी तरह सभी अधिकारी गंदगी हटाने का निर्णय ले लें तो हमारा प्रदेश फिर से साफ-सुथरा और स्वच्छ नजर आएगा।

भवन से निकाला 4 गाड़ियां भरकर कूड़ा-कचरा
इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा क्रान्ति के अध्यक्ष सत्यन ने कहा कि पुराने डी.सी. ऑफिस के भवन में अनदेखी के कारण बेहद गंदगी का आलम था, इसलिए उन्होंने इस भवन को साफ करने का निर्णय लिया था, जिसमें ए.डी.एम. सोलन विवेक चंदेल  ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उन्होंने बताया कि भवन में इतनी गंदगी थी कि भवन से करीब 3 से 4 गाड़ियां भरकर कूड़ा-कचरा निकाला गया। उन्होंने कहा कि सोलन को आपसी सहयोग और निरंतर अभियान से ही सुंदर बनाया जा सकता है, इसलिए सभी शहरवासियों को जागरूक होना पड़ेगा और आपसी सहयोग कर सोलन को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना होगा।

Vijay