शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मियों को नहीं मिलेंगी छुट्टियां

Thursday, Aug 09, 2018 - 10:53 AM (IST)

शिमला: विधानसभा के मानसून सत्र के दृष्टिगत उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 13 अगस्त से विधानसभा सत्र समाप्त होने तक कर्मचारियों व अधिकारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि आपात स्थिति में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को 13 अगस्त को या इसके बाद अवकाश/टूअर को स्वीकृति प्रदान की गई है तो उसे रद्द किया जाता है। केवल आपात स्थिति में ही कर्मचारियों व अधिकारियों को अवकाश मिलेगा ।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी इन आदेशों को लेकर अतिरिक्त निदेशक प्रशासन/कालेज/स्कूल (उच्च शिक्षा निदेशालय), संयुक्त निदेशक, कालेज 1 व 2 (उच्च शिक्षा निदेशालय), जे.सी. (एफ./ए.)/ओ.एस.डी. (सी.)/संस्कृत (उच्च शिक्षा निदेशालय), सभी उच्च शिक्षा उपनिदेशक व सभी कालेजों के प्रधानाचार्य आदि को पत्र भी लिखा गया है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि विधानसभा से जुड़ी कार्यवाही के दौरान यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने अधूरी या झूठी जानकारी प्रदान की तो नियमों के तहत उक्त अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


 

kirti