विधायकों के लिए चंदा मांगने पर शिक्षा मंत्री को आया गुस्सा, कह डाली ये बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 11:16 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश सरकार द्वारा माननीयों के यात्रा भत्ते में की गई बढ़ौतरी को लेकर आम लोगों में खासा रोष है। शिमला में भी सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार विरोध स्वरूप कुछ दिनों से विधायकों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे है जो शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को रास नहीं आया है। मंत्री से जब यात्रा भत्ता बढ़ाए पर हो रहे विरोध को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें असल में पता ही नहीं है कि हुआ क्या है।

यात्रा भत्ते को मुद्दा बनाने की हो रही कोशिश

उन्होंने कहा कि विधायकों के भत्तों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है बल्कि सिर्फ यात्रा भत्ते में बढ़ौतरी की गई है। वह भी तब मिलेगा जब उसका बिल सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर लोगों को गलत जानकारी है और कुछ ऐसे लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिनके पास करने के लिए कुछ काम नहीं है, इसलिए बेवजह यात्रा भत्ते को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो सही नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News