मोदी के कार्यक्रम के दौरान कुल्लू में छुआछूत का मामला, शिक्षा मंत्री ने बिठाई जांच

Monday, Feb 19, 2018 - 04:14 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):देश के प्रधान मंत्री द्वारा जिस दिन विद्याथियों को तनाव मुक्त करने का कार्यक्रम चल रहा था वहीँ कुल्लू के एक स्कूल में इस कार्यक्रम के दौरान एक विद्यार्थी से छुआछूत का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल आज कल उससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ बच्चे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण उच्च जाति के बच्चों से अलग बिठा कर सुना जा रहा है।

दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा
इस वीडियों पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सोलन दौरे के दौरान उन्होंने इस मामले पर खेद व्यक्त किया है और जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त भी इस मामले पर कड़ी जांच कर रहे है उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटना कुल्लू के स्कूल में हुई है तो इसके खिलाफ सख्त से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।