दहशत भरे Viral Video मामले पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, शिक्षक को मिली ये सजा (Video)

Wednesday, Mar 14, 2018 - 10:23 PM (IST)

नाहन: हाल ही में जिला के शिलाई क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को एक जंगली बूटी से डराने के वायरल हुए दहशत भरे वीडियो पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के तत्काल बाद विभाग ने वीडियो जांच कर शिक्षक को सस्पैंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि शिलाई क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक द्वारा जंगली बूटी (बिच्छु बूटी) से बच्चे को डराया, जिसको लेकर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ। जब वीडियो वायरल हुआ तो मामला मीडिया द्वारा उठाया गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग ने आरोपी शिक्षक को सस्पैंड कर दिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

बी.पी.ई.ओ. को भेजे आदेश 
उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर सुधाकर शर्मा ने बताया कि शिलाई क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को डराने के वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है। आदेश संबंधित क्षेत्र के बी.पी.ई.ओ. को भेज दिए गए हैं, जिन्हें शिक्षक को सौंप दिया जाएगा।