निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग कसेगा शिकंजा, गठित की टीमें(Video)

Tuesday, Apr 09, 2019 - 04:23 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल) : शिक्षा विभाग के निदेशक (उच्च ) अमरजीत शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में चल रहे निजी स्कूलों की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने तीन-तीन टीमें बनाई है। यह टीमें अगले 2 दिन के अंदर सभी निजी स्कूलों में जाकर फीस वृद्धि सहित अन्य मामलों की जांच करेगी और रिपोर्ट विभाग को सौपेगी।

बता दें कि सोलन के संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अमरजीत शर्मा ने कहा कि यदि ऐसे मामलों में कोई भी अनियमितताएं पाई गई तो नियमानुसार निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई जा रही बैठकों में निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के न आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निजी स्कूल कानून से ऊपर नहीं है और स्कूलों को कानून के दायरे में रहकर ही कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटीयों की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है और इन टीमों में विभाग के उच्च अधिकारी ही लगाए गए हैं ताकि जांच में सभी प्रकार के तथ्य विभाग तक पहुंच सके।
 

kirti