शिक्षा विभाग के निर्देश: धर्म, जाति- लिंग के आधार पर भोजन परोसा तो खैर नहीं

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 01:54 PM (IST)

 

शिमला: स्कूलों में धर्म, जाति और लिंग के आधार पर छात्रों को भोजन परोसने वालों पर शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। विभाग ने इस संबंध में सभी स्कूल मुखियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों में विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि इसके बाद भी स्कूलों में ऐसे मामले सामने आए तो इनमें संलिप्त शिक्षकों व मिड-डे मील कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों को उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विभाग ने तर्क दिया है कि स्कूलों में छात्रों को एक साथ मिड-डे मील देनेे का उद्देश्य उन्हें समाज में एकरूपता सिखाना है, जबकि ऐसी प्रथाओं से छात्रों में भेदभाव की भावना उत्पन्न हो रही है। विभाग ने स्कूलों में ऐसी परंपरा को तुरंत बंद करने को कहा है। इस दौरान स्कूलों को छात्रों को रोल नंबर वाइज मिड-डे मील देने के निर्देेश दिए गए हैं। बता दें कि मंडी जिला के एक स्कूल में सामने आए ऐसे मामले पर विभाग ने यह सख्ती दिखाई है। शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा का कहना है कि कई बार स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी स्कूलों में धर्म, जाति और लिंग के आधार पर छात्रों को दोपहर का भोजन परोसा जा रहा है। यदि भविष्य में ऐसा मामला सामने आया तो संबंधित शिक्षकों व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News