शिक्षा विभाग ने 84 JBT अध्यापकों को दिया तोहफा

Thursday, May 25, 2017 - 11:27 AM (IST)

धर्मशाला: शिक्षा विभाग ने 3 साल तक अनुबंध पर सेवाएं देने वाले अध्यापकों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। कांगड़ा में 84 जे.बी.टी. अध्यापकों को नियमित किया गया है, जिन्हें 31 मार्च, 2017 तक अनुबंध पर सेवाएं देते हुए 3 साल हो गए हैं। इन अध्यापकों में जी.पी.एस. स्कूल धार से नेहा राणा, हीरू स्कूल से शालिनी चौधरी, थरातरी से विरेंद्र सिंह, कंड से नीनू देवी, रावा से अभिषेक, मंदल से मीनाक्षी कुमारी, नड्डी से संतोष कुमारी, भूना से कविता कुमारी, कल्याणा से तिलक राज, मसरूर से सपन कुमार, मिथिंबल स्कूल से सुरेंद्र पाल, भटोली फकोरियां से अभिषेक, बरोग लाहड़ से अजय कुमार, जमूली से शिल्पा, मंदु से विनय कुमार, बणे-दी-हट्टी से निशु देवी,  बनखंडी-1 से रजनीश कुमार, बंगोली से मुनीष कुमार और बडलठोर से वनिला ठाकुर को नियमित किया गया है। 


जी.पी.एस. लोअर बसलाहर से विश्वनाथ प्रताप, जलेड़ा से हर्षदीप, सुलह से रीना कुमारी, लग ठकरान से राजेश ठाकुर, मावाकुड़ी से विरेंद्र कुमार, गुगलाड़ा से चंदर, परागपुर जी. इशु शर्मा, लग वलियाणा रीना कुमारी, संसारपुर खास से आरती देवी, बंदहोल स्कूल से इंदु बाला, सुनेहत से सुरेंद्र कुमार, डोडरा से विनय मोहन, सौन से राजेश कुमार, रोपड़ी से ईशान शर्मा, नरोली से संजू कुमार, नितीश कुमारी, कोहाला स्कूल से अनीता देवी, डलू से रीतिका, चरकोहला से अभिषेक कुमार, घनैटा से पूजा, टिक्का बल्ला से सुजाता देवी, बकरवां स्कूल से गुरमेल सिंह, मलाहड़ी से सतीश कुमार, समून से मोहिंद्र कुमार, डसोली मल्काना से दिलजीत कुमार, मनोह से विक्रम जीत, दुरगेला नीतू गोस्वामी, घूरगून स्कूल से प्रवीण कुमार, लग से विवेक, परोल से शिकक्षा पठानिया और बथड़ी से मोनिका को नियमित किया गया है।