छुट्टियां नहीं ले सकेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 12:15 PM (IST)

शिमला : शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 फरवरी से 15 मार्च तक छुट्टियां नहीं ले सकेंगे। विभाग ने इस अवधि मेंसभी अधिकारियों और कर्मचारियों के छुट्टियां लेने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने का कारण है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और 15 मार्च तक चलेगा। शिक्षा विभाग ने बजट सत्र के कारण अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई है। विधानसभा से संबंधित जुड़े मामलों को देखने वाली शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्र के दौरान सुबह साढ़े आठ से रात आठ बजे तक कार्यालय में रहना होगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए। 

अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कालेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक व डाईट के प्रधानाचार्य की छुट्टियां रद करने के आदेश दिए हैं। इनके अंतर्गत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी रोजाना समय पर कार्यालय में उपस्थित रहना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News