एक अध्यापक के सहारे चल रहा यह स्कूल

Saturday, Aug 10, 2019 - 02:00 PM (IST)

 

थुरल : जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लाहड़ू के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलूंदर पिछले लंबे समय से एक ही अध्यापक के सहारे चलने से बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है। पाठशाला के एस.एम.सी. प्रधान राकेश कुमार, पंचायत प्रधान सुनील कुमार, जगदेव सिंह, सोनिका, कुसुम लता, वनीता कुमारी, राजेश कुमार, बलदेव कुमार तथा संजय कुमार इत्यादि ने बताया कि भलूंदर प्राथमिक पाठशाला पिछले करीब 5 वर्षों से बिना हैड टीचर के ही चल रही है।

पाठशाला में मात्र एक अध्यापक है जो बच्चों को पढ़ाए यह फिर कार्यालय के काम को निपटाए। बच्चों के अभिभावकों ने बताया है कि अगर सरकार उक्त पाठशाला में अध्यापकों के पदों को नहीं भरेगी तो मजबूरन बच्चों को पाठशाला से हटाना पड़ेगा। खंड प्राथमिक अधिकारी सुरेंदर राणा ने कहा कि एक हैड टीचर के ऑर्डर हुए थे लेकिन उन्होंने न जाने किस वजह से ज्वाइनिंग न की हो इसका पता नहीं।

kirti