8वीं से 12वीं तक के दिव्यांग स्टूडैंट्स से परीक्षा फीस नहीं लेगा शिक्षा बोर्ड

Monday, Jan 07, 2019 - 11:43 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं से 12वीं तक के दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में छूट दे दी गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अगले शैक्षणिक सत्र से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। उक्त व्यवस्था का लाभ प्रदेश के दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पहले कुछ कक्षाओं में कुछ श्रेणियों में परीक्षा फीस में छूट दी जाती थी, लेकिन अब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पूरी तरह से परीक्षा फीस में छूट प्रदान कर दी है। बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में विभिन्न श्रेणियों में दिव्यांग प्रतिशतता निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा काफी समय से यह मांग की जा रही थी कि उनसे परीक्षा फीस न ली जाए, जिसके चलते बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है। 

5वीं के दिव्यांग विद्यार्थी को भी मिल सकती है छूट

8वीं से 12वीं तक के दिव्यांग विद्यार्थि को परीक्षा फीस में छूट मिलने के बाद 5वीं कक्षा के दिव्यांग विद्यार्थि से भी परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी। बोर्ड की मानें तो इस पर विचार किया जा रहा है कि 5वीं के दिव्यांग परीक्षार्थियों को लाभ दिया जाए। उल्लेखनीय है कि हर कक्षा में कुछ दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

Ekta