शिक्षा बोर्ड पर लगा मनमानी फीस वसूलने का आरोप

Saturday, May 11, 2019 - 03:48 PM (IST)

धर्मशाला : जिला कांगड़ा बेरोजगार शिक्षित वर्ग ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के दौरान मनचाही फीस वसूलने का आरोप लगाया है। बेरोजगार शिक्षित वर्ग जिला कांगड़ा से सुरेश कुमार, मोनिका, सुरजीत, अभिवन, स्वरुप सिंह, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, कमल किशोर आदि ने बताया कि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा सामान्य वर्ग से 800 रुपए, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से 500 रुपए फीस ली जा रही है।

वहीं कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन सामान्य वर्ग के लिए फीस 360 रुपए, अनुसूचित जाति व जनजाति से 120 रुपए में करवा चुका है। शिक्षा बोर्ड बेरोजगार के हित को न देखकर अपनी आमदनी को बढ़ाने में लगा है। उन्होंने शिक्षा बोर्ड बेरोजगार के हित को न देखकर अपनी आमदनी को बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षा बोर्ड की मनमानी को रोका जाए।

kirti