ED के सम्मन पर दिल्ली जाएंगे वीरभद्र

Tuesday, Apr 11, 2017 - 04:50 PM (IST)

शिमला: आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुलाया है तो मैं जरूर जाऊंगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी जांच में सहयोग किया है और मैं आगे भी कानून का पालन करता रहूंगा। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्होंने वीरभद्र को 13 अप्रैल को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा है। बताया जाता है कि उन्होंने मंगलवार को राजधानी में खुले पहले बुक कैफे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कैफे में कैदी खाना और चाय परोसेंगे। 


27 करोड़ का फार्म हाउस हो चुका है अटैच
3 अप्रैल को ईडी ने वीरभद्र सिंह के महरौली वाले फार्महाउस को अटैच कर लिया था। इस फार्महाउस की कीमत करीब 27.29 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोप है कि फॉर्महाउस की रजिस्ट्री 1.20 करोड़ रुपए में कराई गई जबकि 5.41 करोड़ रुपए नकद में दिए गए। फॉर्महाउस फर्जी कंपनियों की फंडिंग के जरिए खरीदा गया। फॉर्महाउस खरीदने के लिए पैसों की व्यवस्था वकामुल्ला चंद्रशेखर ने की, जो तारिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर हैं।