इंडियन टैक्नोमैक घोटाला : ईडी ने कंपनी के खिलाफ दायर की ‘चार्जशीट’

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 11:49 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश में करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देने वाली इंडियन टैक्नोमैक कंपनी से जुड़े मामले में ईडी ने प्रीवैंशन ऑफ  मनी लाॅन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत शिमला की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की है। यह चार्जशीट कंपनी के प्रबंध निदेशक दिल्ली निवासी राकेश कुमार शर्मा, निदेशक विनय कुमार व 12 अन्य लोगों के खिलाफ दायर की गई है, ऐसे में अब कंपनी समेत 14 आरोपितों पर मुकद्दमा चल सकेगा। हालांकि मुख्य आरोपित राकेश कुमार अभी दुबई में है। उसे स्टेट सीआईडी केंद्रीय जांच ब्यूरो के माध्यम से हिमाचल लाने के प्रयास कर रही है। मुख्य आरोपी को प्रत्यार्पण संधि के तहत केंद्र सरकार द्वारा भारत लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ईडी ने 407 करोड़ 13 लाख के बैंक लोन फंड को डायवर्ट करने के आरोप में कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इससे पहले ईडी कंपनी और प्रोमोटर की बीते वर्ष 2019 में 288.91 करोड़ की संपत्ति भी अटैच कर चुकी है।

सीआईडी ने दर्ज किए थे 2 मामले

इंडियन टैक्नोमैक कंपनी से जुड़े घोटाले के तहत सीआईडी ने 2 मामले दर्ज किए थे। इनमें एक बिजली बिल तो दूसरा करोड़ों के बैंक फ्रॉड व कर चोरी से जुड़ा है। दोनों ही मामलों को लेकर अदालत में चालान पेश किया जा चुका है। करीब 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें आबकारी एवं कराधान विभाग के कुछ तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News