ECHS पॉलीक्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई, 2 डॉक्टरों ने दिया पद से इस्तीफा (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 07:39 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के रामपुर में स्थित पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थापित एकमात्र ECHS पॉलीक्लीनीक में सेवाएं लड़खड़ा गई है। यहां इस माह के पहले सप्ताह में ही दो चिकित्सकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं एक अन्य चिकित्सक ने रिजाइन करने से पहले संस्थान प्रबंधन को नोटिस दे दिया है। जिससे स्वास्थ्य संस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। 
PunjabKesari

हालात तो यहां तक पहुंच गए हैं कि ईसीएचएस पॉलीक्लीनीक में तैनात दंत चिकित्सक अपने मरीजों का चैकअप करने के बजाये अन्य मरीजों का चैकअप भी करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के खाली पद होने के चलते यहां हर रोज उपचार के लिए आने वाले करीब 200 पूर्व सैनिकों को समस्या झेलनी पड़ रही है। जिससे पूर्व सैनिकों में रोष पनप चुका है। पूर्व सैनिकों ने संस्थान में चिकित्सकों के खाली पद भरने की मांग की है। इसके लिए पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस प्रभारी से भी मुलाकात की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News