EC की ब्रांड एम्बैसेडर मुस्कान ‘इस’ दिन जारी करेगी दिव्यांगता पर उमंग का जन घोषणा पत्र

Friday, Oct 13, 2017 - 07:19 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिव्यांगता के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों और समाज का ध्यान खींचने के लिए उमंग फाऊंडेशन की ओर से 15 अक्तूबर को चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बैसेडर दृष्टिबाधित मेधावी छात्रा मुस्कान ठाकुर के नेतृत्व में दिव्यांगता जन घोषणा पत्र शिमला में जारी किया जाएगा। इस मौके पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनेक दिव्यांग विद्यार्थी एवं अन्य युवा मौजूद रहेंगे। इनमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, बागवानी विश्वविद्यालय सोलन एवं विभिन्न कालेजों के मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 

देश में अपनी तरह का अनूठा जन घोषणा पत्र 
उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह देश में अपनी तरह का अनूठा जन घोषणा पत्र होगा। फाऊंडेशन ने इससे पहले भी 2 विधानसभा चुनावों में दिव्यांगता के मुद्दों को उठाने के लिए घोषणा पत्र जारी किए थे। इसका उद्देश्य है कि विभिन्न राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणा पत्रों में दिव्यांगजनों के हितों से जुड़े मुद्दे भी शामिल करें और जनता को भी पता चले कि समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग की समस्याएं और अधिकार क्या हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 विधानसभा चुनावों में उमंग फाऊंडेशन द्वारा उठाए गए दिव्यांगता के कई मुद्दों को कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने-अपने चुनाव घोषणा पत्रों में जगह दी थी।