चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बैसेडर मुस्कान ने पहली बार ब्रेल से दिया वोट

Friday, Nov 10, 2017 - 12:54 AM (IST)

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिबाधित छात्रा मुस्कान ठाकुर ने पहली बार ब्रेल के माध्यम से अपना वोट दिया। मुस्कान ने शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र के गांव सिंघासली पोलिंग बूथ पर मतदान किया, जो रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में आता है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुस्कान को ब्रांड एम्बैसेडर बना रखा है। मुस्कान ने ब्रेल लिपि के माध्यम से मशीन पर वोट के लिए बटन दबाया। मुस्कान एक उदीयमान गायिका भी है। उसने कहा कि पहली बार वोट डालना मेरे लिए गौरवशाली क्षण था। मतदान के बाद उसने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने दृष्टिबाधित एवं अन्य विकलांग मतदाताओं के लिए अच्छे प्रबंध किए हैं। मुस्कान का कहना था कि दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल के माध्यम से चुनाव में प्रत्याशियों के नाम ढूंढने में कोई मुश्किल नहीं आई। इससे उनके मत की गोपनीयता भी बनी रही।

पहले साथ गया व्यक्ति डालता था वोट 
उसने कहा कि जब मतपत्रों या वोटिंग मशीनों में ब्रेल का इस्तेमाल नहीं होता था तो दृष्टिबाधित मतदाताओं के साथ गया कोई व्यक्ति उनकी तरफ से वोट डालता था। बता दें कि बीते 25 सितम्बर को शिमला के गेयटी थिएटर में एक विशेष समारोह में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ए.के. ज्योति ने मुस्कान को सम्मानित भी किया था। मुस्कान ने युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम भी आयोजित किए और युवाओं को शपथ दिलाई थी।